1. बलबन स्थायी सेना रखने वाला पहला सुल्तान था | |||
2. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था | |||
3. जमींबोस की फारसी संस्कृति की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी | |||
4. तुगलकाबाद शहर का निर्माण मोहम्मद बिन तुगलक ने करवाया था | |||
5. फिरोज शाह तुगलक को नहरों के जाल के निर्माण के लिए जाना जाता है | |||
6. बलबन ने विद्रोहियों, गद्दारों और लुटेरों के खिलाफ खून और लोहे की नीति की शुरुआत की |