गुलबदन बेगम | | वह हुमायूं की बहन थी । वह हुमायूं नामा: की लेखक थी । |
मरिअम-उज़-ज़मानी | हरखा बाई, हीरा कुंवारी | वह अकबर की तीसरी पत्नी और जहाँगीर की माँ थी । वह आमेर के राजा भारमल की बेटी थी । राजा भगवान दास, अकबर का साथी उसके भाई था । |
नूर जहाँ | मेहरउन्नीसा | जहाँगीर की पत्नी, गियाज़ बेग (इदमत-उद-दौला) की बेटी । |
मुमताज महल | अंजुमंद बानु बेगम | शाहजहाँ की पत्नी, औरंगजेब, दारा शिकोह और जहांआरा बेगम सहित 14 बच्चों की माँ । शाहजहां ने उसकी स्मृति में ताजमहल का निर्माण किया । |
जहाँ आरा | - | शाहजहाँ की बेटी, वह औरंगजेब द्वारा शाहजहां को कारावास दिये जाने के दौरान अपने पिता की देखभाल के लिए प्रसिद्ध है । |
रबी उल दौरानी | दिलरस बानु बेगम | वह औरंगजेब की पहली पत्नी थी । औरंगाबाद का प्रसिद्ध बीबी का मकबरा उसकी स्मृति में उसके बेटे आजम शाह द्वारा निर्माण किया गया था । |