भारतीय नौसेना के विमान, पनडुब्बियां और विमान वाहक जहाज

भारतीय नौसेना के विमान

# विमान उद्गम देश भूमिका
1. मिग 29के रूस लड़ाकू
2. सी हैरियर ग्रेट ब्रिटेन लड़ाकू (मई 2016 में सेवा निवृत)
3. डोर्नियर 228 जर्मनी परिवहन
4. इल्युशिन 38 सोवियत संघ परिवहन
5. बोइंग पी -81 अमेरीका लम्बी दूरी की समुद्री टोह लेने तथा पनडुब्बी के साथ युद्ध के काम आने वाला
हेलीकाप्टर
1. एचएएल ए एल एच भारत परिवहन हेलीकाप्टर
2. एचएएल चेतक फ्रांस परिवहन हेलीकाप्टर
3. सीकिंग 42 यू.के. परिवहन हेलीकाप्टर

भारतीय नौसेना की पनडुब्बियां

# श्रेणी नाम भूमिका
1. चक्र भा.नौ.पो. चक्र (मूलतः रूसी नौसेना का के-152 नेर्पा) परमाणु संचालित
2. सिंधुघोष भा.नौ.पो. सिंधुघोश, भा.नौ.पो. सिंधुध्वज, भा.नौ.पो. सिंधुराज, भा.नौ.पो. सिंधुवीर, भा.नौ.पो. सिंधुरत्न, भा.नौ.पो. सिंधुकेसरी, भा.नौ.पो. सिंधुकीर्ती, भा.नौ.पो. सिंधुविजय, भा.नौ.पो. सिंधुरक्षक, भा.नौ.पो. सिंधुराष्ट्र डीजल-इलेक्ट्रिक
3. शिशुकुमार भा.नौ.पो. शिशुमार, भा.नौ.पो. शंकुश, भा.नौ.पो. शाल्की, भा.नौ.पो. शंकुल डीजल-इलेक्ट्रिक

भारतीय नौसेना में विमान वाहक

# नाम मूल नाम कक्षा उद्गम देश
1. भा.नौ.पो. विराट एचएमएस हेमीज़ सेंटॉर श्रेणी यू.के..
2. भा.नौ.पो. विक्रमादित्य एडमिरल गोर्शकोव कीव श्रेणी रूस
3. भा.नौ.पो. विक्रांत - विक्रांत क्लास स्वदेशी (2018 में नौसेना में शामिल होने की उम्मीद)
भा.नौ.पो. विक्रांत भारतीय नौसेना का पहला विमान वाहक था । उसका मूल नाम एचएमएस हरक्यूलियस था जो कि यूनाइटेड किंगडम का मेजेस्टिक श्रेणी का जहाज था । उसे 1997 में सेवानिवृत (डिकमीशन) कर दिया गया था और 2014 में जहाज को तोड़ने के लिए बेच दिया गया था । बजाज वी मोटरसाइकिल भा.नौ.पो. विक्रांत की धातु से बनाई गई है ।