सामान्य ज्ञान - भारत के विषय में कुछ बुनियादी तथ्य


भौगोलिक तथ्य

 

  • भारत जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग की.मी.है, विश्व का सातवां बढ़ा देश है ।
  • रूस,कनाडा,चीन,संयुक्त राज्य अमेरिका,ब्राजी‌ल तथा आस्ट्रेलिया भारत से क्षेत्रफल मे बढ़े है ।
  • भारत की तटीय सीमा लगभग 15,200 की.मी. है, तथा समुद्री तट की लम्बाई 7516.6 की.मी. इन दोनो का अनुपात 2 : 1 है ।
  • भारतीय राज्यों में गुजरात की समुद्री तट की लम्बाई (जो कि लगभग 1600 की.मी.है), सबसे ज्यादा है ।
  • भारत का दक्षिणतम छोर कन्याकुमारी है । ईंदिरा पाइंट 2004 की सुनामी से पहले भारत का दक्षिणतम छोर था ।
  • जिन देशों के साथ भारत की तटीय सीमा है, वे है - पाकिस्तान, अफघानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा बंगलादेश.
  • भारत की सबसी लम्बी सीमा बंगलादेश के साथ है जो लगभग 4000 की.मी. है ।
  • भारत का निकटतम देश जिससे भारत की कोई तटीय सीमा नही है, श्री लंका है । भारत और श्री लंका के बीच पाक स्ट्रेट तथा मन्नार की खाड़ी को जोड़्ती समुद्री नहर है ।

जनसांख्यिकी तथ्य

 

  • भारत की जनसंख्या 01 मार्च 2011 को 1,21,05,69,573 थी जिनमे 62,31,21,843 पुरूष तथा 58,74,47,730 महिलायां थीं ।
  • भारत के पास विश्व के कुल वर्गफल 13.579 करोड़ वर्ग की.मी. का 2.4% हिस्सा है जबकि विश्व जनसंख्या का 16.7% भाग भारत मे रहता है ।
  • भारत का लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरूषों की पीछे 943 महिलाएं है ।
  • भारत की कुल साक्षरता दर 74.04% है (82.14 पुरुष साक्षरता और 65.46 महिला साक्षरता)
  • विश्व की 40% आबादी तीन सबसे अधिक आबादी वाले देशों चीन (134 करोड़), अमेरिका (30.87 करोड़) और भारत (121 करोड़) में है ।
  • 1991 तक जनगणना पल 1 मार्च की सूर्योदय का समय था । 2001 से यह समय 1 मार्च 00.00 बजे कर दिया गया ।

www.leadthecompetition.in

अपने आप का परीक्षण करें
- सही या गलत

1. भारतीय की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा चीन के साथ है |
2. भारत दुनिया की आबादी का लगभग 17% है |
3. अफगानिस्तान भारत के साथ सीमा साझा नहीं करता है |
4. भारतीय राज्यों में गुजरात की तटरेखा सबसे लंबी है |
5. भारत की तटरेखा भारत की भूमि सीमा से लंबी है |
6. भारत में कुल साक्षरता दर लगभग 74% है |
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से ब्राजील भारत से बड़ा है |
8. भारत का क्षेत्रफल लगभग 33,00,000 वर्ग किमी है |


largest countries by area in hindi

© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy