भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद

भारतीय संविधान 22 भागों में विभजित है तथा इसमे 395 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियां है ।

अनुच्छेद महत्ता
अनुच्छेद 12 –35 मूलभूत अधिकारों का विवरण
अनुच्छेद 36-50 राज्य की नीति के निदेशक तत्व
अनुच्छेद 51A प्रत्येक नागरिक के मूल कर्तव्यों का विवरण
अनुच्छेद 80 राज्यसभा की सरंचना
अनुच्छेद 81 लोकसभा की सरंचना
अनुच्छेद 343 राजभाषा के रूप में हिन्दी
अनुच्छेद 356 राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के विषय मे
अनुच्छेद 368 संविधान का संशोधन
अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर के सम्बंध मे उपबंध
अनुच्छेद 395 भारत स्वतंत्रता अधिनियम और भारत सरकार अधिनियम, 1935 का निरसन

भारतीय संविधान की अनुसूचियाँ

अनुसूचियाँ 1 – 12
प्रथम अनुसूची राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का वर्णन
दूसरी अनुसूची राष्ट्रपति , राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति तथा उप-सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति तथा उप-सभापति, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के सम्बंध में उपबंध
तीसरी अनुसूची शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप ।
चौथी अनुसूची राज्य सभा में सीटों का आबंटन ।
पांचवीं अनुसूची अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उपबंध ।
छठी अनुसूची असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबंध ।
सातवीं अनुसूची संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची ।
आठवीं अनुसूची मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची ।
नौवीं अनुसूची विशिष्ट अधिनियमों और विनियमों के सत्यापन के प्रावधान ।
दसवीं अनुसूची दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध ।
ग्यारहवीं अनुसूची पंचायतों के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व ।
बारहवीं अनुसूची नगरपालिकाओं की के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व ।


www.leadthecompetition.in

सही उत्तर का चुनाव करें


1. राज भाषा के रूप में हिन्दी


2. अनुसूचीयों की कुल संख्या


3. मूलभूत अधिकार


4. मान्यता प्राप्त भाषाओं की अनुसूची


5. अनुच्छेदों की कुल संख्या


6. मूल कर्तव्यों का अनुच्छेद


7. राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के विषय मे