प्रथम अनुसूची राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का वर्णन |
दूसरी अनुसूची राष्ट्रपति , राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति तथा उप-सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति तथा उप-सभापति, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के सम्बंध में उपबंध |
तीसरी अनुसूची शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप । |
चौथी अनुसूची राज्य सभा में सीटों का आबंटन । |
पांचवीं अनुसूची अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उपबंध । |
छठी अनुसूची असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबंध । |
सातवीं अनुसूची संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची । |
आठवीं अनुसूची मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची । |
नौवीं अनुसूची विशिष्ट अधिनियमों और विनियमों के सत्यापन के प्रावधान । |
दसवीं अनुसूची दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध । |
ग्यारहवीं अनुसूची पंचायतों के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व । |
बारहवीं अनुसूची नगरपालिकाओं की के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व । |