भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

वर्ष जगह अध्यक्ष महत्व
1887 मद्रास बदरुद्दीन तैय्यबजी एक मुस्लिम की अध्यक्षता में पहला अधिवेशन ।
1888 इलाहाबाद जॉर्ज यूल एक अंग्रेज की अध्यक्षता में पहला अधिवेशन
1896 कोलकाता रहीमतुल्ला एम० सयानी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पहली बार गाया गया ।
1907 सूरत राश बिहारी घोश कांग्रेस का दो भागों में विभाजन, एक - गोखले के नेतृत्व में नरम दल और दूसरा - तिलक के नेतृत्व में गरम दल ।
1911 कोलकाता पंडित बिशन नारायण डार राष्ट्रीय गान, जन गण मन पहली बार गाया गया ।
1916 लखनऊ अंबिका चरण मजूमदार मुस्लिम लीग के साथ संयुक्त अधिवेशन जिसमें ऐतिहासिक लखनऊ संधि पर हस्ताक्षर किए गए ।
1917 कोलकाता श्रीमती एनी बेसेंट एक महिला की अध्यक्षता में किया जाना वाला पहला अधिवेशन ।
1925 कानपुर श्रीमती सरोजनी नायडू एक भारतीय महिला की अध्यक्षता में होने वाला पहला अधिवेशन ।
1929 लाहौर पंडित जवाहर लाल नेहरू पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए एक सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने एवं जनवरी 26 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । नेहरू पहली बार अध्यक्ष बने ।
1946 मेरठ आचार्य जे० बी० कृपलानी भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का आजादी के पूर्व अंतिम अधिवेशन ।
1948 जयपुर डॉ० पट्टाभि सीतारामय्या आजादी के बाद का प्रथम अधिवेशन ।

भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस – ज़रुरी जानकारी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष वोमेश चन्द्र बनर्जी थे ।
कांग्रेस का पहला अधिवेशन मुंबई में दिसंबर 1885 में आयोजित किया गया ।
महात्मा गांधी ने 1924 में कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ।
कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष श्रीमती एनी बेसेंट थीं ।
कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी नायडू थी ।
कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाले पहले अंग्रेज जॉर्ज यूल थे ।
कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यबजी थे ।
भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष आचार्य जे० बी० कृपलानी थे

www.leadthecompetition.in

सही विकल्प चुने

1. कॉंग्रेस का पहला अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?


2. कांग्रेस के किस अधिवेशन में उसका दो भागों में विभाजन हुआ था?


3. कांग्रेस के पहले मुसलमान अध्यक्ष कौन थे ?


4. स्वतंत्रता के समय कॉंग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?


5. मुस्लिम लीग और कॉंग्रेस का संयुक्त अधिवेशन कहाँ पर हुआ था?


6. महात्मा गांधी की अध्यक्षता में कॉंग्रेस का अधिवेशन कहाँ पर हुआ था?


7. कॉंग्रेस के किस अधिवेशन मे जनवरी 26 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में चुना गया था?