भारतीय कंपनियों के संस्थापक

कंपनी संस्थापक
टाटा इस्पात जे आर डी टाटा
इंफोसिस एन. आर. नारायणमूर्ति
विप्रो मोहम्मद हाशम प्रेमजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज धीरू भाई अंबानी
बजाज ऑटो जमनालाल बजाज
निरमा कर्सनभाई पटेल
एचसीएल एंटरप्राइज़ शिव नादर
एस्सार शशी रुइया & रवि रुइया
जेनपैक्ट प्रमोद भसीन
एशियन पेंट्स चंपकलाल चोक्सी, सूर्याकांत दानी, अरविंद वकिल तथा चिमनलाल चोकसी
बायोकॉन किरण मजूमदार शॉ
डाबर एस.के. बर्मन
ल्यूपिन लिमिटेड देशबंधु गुप्ता
अपोलो अस्पताल प्रताप सी रेड्डी
अशोक लेलैंड रघुनन्दन सरन
भारती एयरटेल सुनील भारती मित्तल
एस्कॉर्ट्स हरी नंदा तथा युदी नंदा
फ्यूचर ग्रुप किशोर बियानी
सिप्ला ख्वाजा अब्दुल हमिद
डा। रेड्डीज लैबोरेटरीज के अंजी रेड्डी
अरबिंदो फार्मा पी.वी. रामप्रसाद रेड्डी तथा के. नित्यानंद रेड्डी
बालाजी टेलीफ़िल्म्स जीतेन्द्र


www.leadthecompetition.in

सही उत्तर चुने


1. निम्नलिखित में से किस कंपनी की स्थापना एस.के. बर्मन ने की थी?


2. निम्नलिखित में से किसने अपोलो अस्पताल की स्थापना की?


3. किशोर बियानी निम्नलिखित में से किस कंपनी के संस्थापक हैं?


4. शिव नादर किस कंपनी के गठन से जुड़े हैं?


5. शशि रुइया और रवि रुइया किस कंपनी के संस्थापक हैं?


6. निम्नलिखित में से कौन बायोकॉन लिमिटेड का संस्थापक है?


7. निम्नलिखित में से किस कंपनी की स्थापना करसनभाई पटेल ने की थी?




© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy