प्रसिद्ध नारे और उनके प्रवर्तक

नारा द्वारा दिए गए
इंकलाब जिंदाबाद भगत सिंह
वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
भारत छोड़ो महात्मा गांधी
स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा बाल गंगाधर तिलक
तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूँगा सुभाष चंद्र बोस
जय हिन्द सुभाष चंद्र बोस
करो या मरो महात्मा गांधी
आराम हराम है जवाहर लाल नेहरू
जय जवान जय किसान लाल बहादुर शास्त्री
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान अटल बिहारी वाजपेयी
वापस वेदों की ओर स्वामी दयानंद सरस्वती
एक धर्म, एक जाति और एक भगवान मानव जाति के लिए नारायण गुरु


प्रसिद्ध गीत

देशभक्ति व प्रेरक गीत रचियता
वंदे मातरम् बंकिम चंद्र चटर्जी
सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैबिस्मिल अज़ीमाबादी
एकला चलो रेरबिंद्रनाथ टैगोर
सारेजहँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारामोहम्मद इक्बाल
ऐ मेरे वतन के लोगोंकवी प्रदीप

© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy