ईसाई धर्म पर याद रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

यीशु मसीह का जन्म स्थान है बेथलहम इसका वर्तमान स्थान फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में है ।
गुड फ्राइडे से पहले उपवास की चालीस दिन की अवधि को लेंट कहा जाता है ।
गुड फ्राइडे यीशु मसीह की मृत्यु का दिन है जबकि ईस्टर, रविवार जो गुड फ्राइडे के तुरंत बाद आता है, उनके पुनरुत्थान का दिन है।
जुडास इस्करियोट , न्यु टेस्टामेंट के अनुसार, यीशु के बारह मूल प्रेरितों में से एक था, और जिसने उन्हे धोखा दिया था।
52 ईसवी में सेंट थॉमस भारत आने वाले पहले ईसाई संत थे ।
दुनिया में ईसाईयों की सबसे ज्यादा संख्या वाला राष्ट्र संयुक्त राज्य अमेरिका है ।
बाइबिल का पहला अधिकृत संस्करण जिसे किंग जेम्स संस्करण भी कहा जाता है, 1611 में प्रकाशित हुआ था ।
दस हुक्मनामे (टेन कमांड्मेंट्स) को ईश्वर से लोगों तक मूसा द्वारा लाया गया था ।
ग्रेगोरियन कैलेंडर (ईसाई युग) को 1582 से लागु किया गया। जूलियन कैलेंडर में सुधार हेतु पोप ग्रेगरी XIII द्वारा इसे पेश किया गया।
रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप, इटली से घिरे एक भूमिगत देश वेटिकन सिटी में रहते हैं, जो दुनिया का सबसे छोटा देश भी है ।




© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy