भारतीय बैंकों पर विविध जानकारी

राष्ट्रीयकृत बैंकों पर महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक
भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक इलाहाबाद बैंक
स्वतंत्रता सेनानी डॉ० भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या द्वारा स्थापित बैंक आंध्रा बैंक
विदेश में शाखा खोलने वाला पहला बैंक बैंक ऑफ इंडिया, लंदन, 1946
पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ केनरा बैंक
2011 में जिस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पूरी तरह से भारतीयों के स्वामित्व वाला पहला भारतीय बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
लाला लाजपत राय के प्रयासों पर गठित बैंक पंजाब नेशनल बैंक
दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलय का एकमात्र उदाहरण पंजाब नेशनल बैंक और न्यु बैंक ऑफ इंडिया (1993)
श्री घनश्याम दास बिरला द्वारा नियोजित बैंक यूको बैंक
1919 में जिस बैंक का उद्घाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक
1913 में महान इंजिनियर स्वर्गीय डॉ विश्वेश्वरैया की अध्यक्षता में बैंकिंग समिति के प्रस्ताव पर मैसूर लिमिटेड बैंक के नाम से स्थापित बैंक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
जिस राज्य में वाणिज्यिक बैंक कार्यालयों की सबसे बड़ी संख्या है उत्तर प्रदेश (31.03.2013 को 13167)
हर वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाली वार्षिक मुंबई मैराथन का प्रायोजक बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड




© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy