भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक का संक्षिप्त इतिहास

02 जून 1806 को बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना


15 अप्रैल 1840 को बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना


01 जुलाई 1843 को बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना


सभी 3 बैंक रॉयल चार्टर्स द्वारा स्थापित किए गए थे और 1861 तक कागजी मुद्रा जारी करने का अधिकार था ।

प्रेसीडेंसी बैंक के नाम से जाने जाने वाले तीनों बैंकों का 27 जनवरी 1921 को विलय हुआ और नई इकाई का नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया।

भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया में नियंत्रित हित अर्जित किया। 01 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक बन गया ।

2007 में, भारत सरकार ने एसबीआई में भारतीय रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया क्योंकि एक नियामक का एक बैंक में स्वामित्व अनुचित था ।



सहयोगी बैंकों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय

# सहयोगी विलय वर्ष
1. स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र 2008
2. स्टेट बैंक ऑफ इंदौर 2010
3. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, 2017
4. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद 2017
5. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 2017
6. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला 2017
7. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर 2017

© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy